आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान के सीकर जिले में देर रात आये भूकम्प से लोग सहम गए। मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सीकर के देवगढ़ में भूकम्प का केंद्र था। रात करीब 11 बजकर 48 मिनिट पर 3.8 रिएक्टर स्केल की तीव्रता से भूकम्प आया। इस भूकम्प के झटकों से घरों में बैठे लोग सहम गए और आनन फानन में घरों से बाहर निकल आये। हालांकि अब तक मिली जानकारी के अनुसार भूकम्प से कोई जान माल का नुकसान नही हुआ है।