आपणी हथाई न्यूज़, भारतीय क्रिकेट टीम T20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला जीत कर आज पाकिस्तान के खिलाफ बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर न केवल दोनों टीमें तैयार है बल्कि फैंस भी इस मुकाबले को लेकर रोमांचित है।न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले इस T20 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम 596 दिन के बाद आमने-सामने होगी।
भारतीय टीम का T20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ बेहद शानदार रिकॉर्ड रहा है। अब तक दोनों टीमें टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में सात बार आमने-सामने हुई हैं जिनमें से छह बार भारत ने और एक बार पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की है। वहीं अब तक T20 क्रिकेट मुकाबलो में दोनों टीमों के बीच 12 मैच हुए हैं जिसमें आठ बार भारत ने और तीन बार पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। 2007 में T20 विश्व कप का एक मुकाबला टाई हुआ था जिसे भारतीय टीम ने बॉल आउट में अपने नाम किया था। यानी भारतीय टीम ने T20 मुकाबला में से कुल नौ जीत हासिल की है।