आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर जिले के कलेक्टर कार्यालय में कल लंबे इंतजार के बाद दिव्यांगों की सुविधा के लिए लिफ्ट का उद्घाटन कर दिया गया। आपको बता दे बीकानेर के कलेक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर सहित महत्वपूर्ण विभाग के अधिकारी कार्यालय की प्रथम मंजिल पर बैठते हैं जिसके चलते आमजन विशेषकर दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसके लिए लंबे समय से कलेक्टर कार्यालय में लिफ्ट की मांग चल रही थी एक महीने पहले लिफ्ट का काम भी पूरा हो गया था लेकिन चुनावी सरगर्मियों के बीच लिफ्ट शुरू नहीं किया जा सका।
इन सब के बीच जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने मंगलवार को लिफ्ट का उद्घाटन किया। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि दिव्यांगों और सीढियां चढ़ने में असमर्थ व्यक्तियों को कलेक्ट्रेट कार्यालय और उनके कक्ष तक पहुंचने में हो रही परेशानी के मध्यनजर यह लिफ्ट लगवाई गई है। इससे दिव्यांग आसानी से कलेक्टर कक्ष तक आकर अपनी परिवेदनाएं दे सकेंगे।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।