आपणी हथाई न्यूज,पिछले विधानसभा चुनावों से ऐन पहले अशोक गहलोत सरकार ने 17 नए जिलों और 3 नए संभागों की एक अधिसूचना जारी की थी। जिसको लेकर अब भजनलाल सरकार इस में पुनः बदलाव कर सकती है कहने का मतलब फिर से 7 संभाग और 33 जिले हो सकते है।
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने इसे लेकर एक मंत्रिमंडलीय उप समिति बनायी है। इस समिति में उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा को संयोजक बनाया गया है। वही राज्यवर्धन सिंह राठौड़,कन्हैयालाल चौधरी, हेमन्त मीणा और सुरेश सिंह रावत को इसका सदस्य बनाया गया है। अब इन जिलों और संभागों को लेकर भजनलाल सरकार एक बार समीक्षा करेगी। हालांकि अभी कहना जल्दबाजी होगा कि ये नए जिले और संभाग वाला आदेश खटाई में आ सकता है। वैसे आपके जानकारी के लिए बता दे कि दूदू से आने वाले प्रेमचंद बैरवा ने दुद्दु को नया जिला घोषित करने पर गहलोत सरकार का खूब विरोध किया था। दूदू महज 3 तहसील वाला जिला है।