आपणी हथाई न्यूज, कोतवाली थाना शांति समिति की बैठक शनिवार को थाना परिसर में आयोजित की गई। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि, आईजी पुलिस ओम प्रकाश और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने इस बैठक में समिति सदस्यों के साथ आगामी त्योहारों के मध्य नजर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि बीकानेर गंगा-जमुनी तहजीब का शहर है। एक-दूसरे के प्रति आदर-भाव यहां की संस्कृति है। इन संस्कारों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाएं तथा शहर का अमन-चैन बनाए रखने में अपनी भागीदारी निभाएं।
उन्होंने कहा कि सभी त्योहार अपनी परंपरा के अनुसार मिल-जुलकर मनाएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिना वेरीफाई कुछ भी साझा नहीं करें। आईजी पुलिस ओम प्रकाश ने कहा कि शहर के अमन चैन को बनाए रखने में प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी को निभाए। तनाव बढ़ाने वाली किसी घटना की आशंका या सूचना पुलिस के साथ साझा करें।सामाजिक समरसता के ताने-बाने को बनाए रखने में पुलिस पूरी मुस्तैदी से तैनात है।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि सभी वर्ग अपने त्यौहार मनाएं और दूसरे की आस्था का सम्मान करें। बीकानेर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे, यह पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सीएलजी सदस्य समाज के मौजीज लोग हैं तथा क्षेत्र में इनका प्रभुत्व होता है, ऐसे में बीकानेर की साझा संस्कृति को बनाए रखने में प्रभावी भूमिका निभाएं। बैठक में कोतवाली थानेदार परमेश्वर सुथार सहित सीएलजी सदस्य अब्दुल मजीद खोखर, सीताराम कच्छावा,अनवर अजमेरी,बंसीलाल आचार्य, गोपाल अग्रवाल,हसन अली टाक, अकबर पार्षद अशोक , रामलाल हलवाई, जितेंद्र कुमार, मोहम्मद सलीम अली अलीमुद्दीन जामी आदि मौजूद रहे।