आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर में निजी बिजली कंपनी BKESL द्वारा लगातार जारी अघोषित बिजली कटौती से आमजन खासा परेशान है। एक तरफ उमर भरी गर्मी तो दूसरी तरफ घोषित बिजली कटौती आमजन पर दोहरी मार्ग कर रहे हैं। बीकानेर शहर के अंदरूनी हिस्से एवं कॉलोनियों में लगातार हो रही बिजली कटौती के चलते न केवल जनजीवन प्रभावित हो रहा है बल्कि रात में शहर के कई हिस्से और कॉलोनियों में अंधेरा पसर जाता है जिसके चलते हादसे होने की संभावनाएं बनी रहती है।
बीकानेर में निजी बिजली कंपनी की मनमानी का आलम यह है कि बार-बार शिकायतें करने के बावजूद निजी बिजली कंपनी समस्या का कोई समाधान नहीं कर रही है। बीकानेर की मुरलीधर व्यास कॉलोनी मुक्ता प्रसाद नगर जैसे लगभग आधा दर्जन से ज्यादा आदि ऐसे क्षेत्र है जहां लगातार अघोषित बिजली कटौती के चलते रात को न केवल अंधेरा छाया रहता है बल्कि इसके चलते और सामाजिक तत्वों को घटनाओं को अंजाम देने का मौका भी मिल रहा है। इस पूरे मामले को लेकर पूर्व में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने निजी बिजली कंपनी की कार्यप्रणाली के खिलाफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने रोष भी व्यक्त किया था बावजूद इसके अब तक निजी बिजली कंपनी की कार्यप्रणाली पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से गर्मी के साथ-साथ जलापूर्ति पर भी प्रभाव पड़ रहा है इसके चलते लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।