आपणी हथाई न्यूज,दुनियाभर में भारतीय इंजीनियरिंग के इस कारनामे के बाद भारत को एक अलग पहचान मिलेगी। अगर इसे दुनिया का आठवां अजूबा भी कह दे तो अतिशयोक्ति नही होगी। जी हाँ हम बात कर रहे है भारत में बनकर तैयार हुए दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल की। जिसकी ऊंचाई 359 मीटर यानि 109 फुट हैं। यह रेलवे पुल दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज जम्मू-कश्मीर के चिनाब नदी पर बना है। ‘चिनाब ब्रिज’ नाम से मशहूर यह पुल रेल यातायात के लिए जल्द चालू हो सकता है। इस सिंगल रूट पर जल्द ही ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी।उत्तरी रेलवे ने बताया कि चेनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से ट्रेन यात्रा जल्द ही शुरू होगी। रामबन जिले के संगलदान और रियासी के बीच बने चिनाब रेल ब्रिज का रविवार को व्यापक निरीक्षण किया।
बता दें, इस ब्रिज को स्ट्रक्चरल स्टील से बनाया गया है। ये माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेल सकता है। मतलब जम्मू-कश्मीर के मौसम का इस ब्रिज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और ब्रिज बिना किसी कठिनाई के चलता रहेगा। इसी के साथ, ये रेलवे पुल भूकंप और ब्लास्ट को झेलने की भी क्षमता रखता है।
इस ब्रिज की ऊंचाई नदी के तल से 359 मीटर है। पुल को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कटरा-बनिहाल रेल खंड पर 27949 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है।इस ब्रिज का निर्माण कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL) उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के तहत किया गया है। यह घाटी को देश के बाकी हिस्सों को रेलवे के माध्यम से जोड़ेगा।