आपणी हथाई न्यूज़,प्रदेश भर में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आज से सरकारी स्कूल खुल गए हैं। सरकारी स्कूलों में नए स्टूडेंट्स के एडमिशन के लिए प्रवेशोत्सव का आज से दूसरा चरण शुरू हो गया है। 10वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स को आज से नई कक्षा के लिए संकाय चुनने के लिए विद्यालयों में मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। फिलहाल शिक्षक ही स्कूलों में आएंगे। सरकारी स्कूलों में आज से फिलहाल शिक्षक ही मौजूद रहेंगे और 1 जुलाई से सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई शुरू होगी।
आज से सरकारी स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा इस दौरान शिक्षक प्रवेश संबंधी काम काज होंगे। विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 1 जुलाई से विद्यालय खुलेंगे और शिक्षण कार्य शुरू होगा।