आपणी हथाई न्यूज,आईपीएल के 32वें मुकाबले में कल दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट से हरा दिया। दिल्ली को जीत के लिए सिर्फ 116 रन बनाने थे,दिल्ली ने 11वें ओवर में ही मैच जीत लिया। दिल्ली की ओर से डेविड वार्नर ने तेज़ गति से 60 रन बनाए। वार्नर के साथ पृथ्वी शॉ ने भी ताबड़तोड़ 41 रन बनाए। दिल्ली की इस सीजन में कल जीत की हैट्रिक रही,दिल्ली अब पॉइंट टेबल में 6 नम्बर पर पहुंच गई है वही पंजाब 8वें स्थान पर काबिज है।
पंजाब ने भी अब तक तीन ही जीत हासिल की है, लेकिन पंजाब की नेट रन रेट माइनस में होने के कारण 8वें स्थान पर है। दिल्ली की आईपीएल टीम पर कोरोना का साया छाया हुआ है। दिल्ली की टीम के स्टाफ के 6 लोग कोविड से संक्रमित है, फिर भी टीम ने हौंसला दिखाकर जीत हासिल की। पंजाब सिर्फ 20 ओवर में 115 रन ही बना सका। दिल्ली की ओर से स्पिन गेंदबाजी आक्रमण ने कमाल का प्रदर्शन किया। दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल,कुलदीप यादव और ललित यादव ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से 6 विकेट चटकाए।
मनोज रतन व्यास