आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर में भीषण गर्मी के बीच अघोषित विद्युत कटौती के चलते आमजन को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। बीकानेर में निजी बिजली कंपनी बिजली सप्लाई का काम करती है। जब बीकानेर में बिजली सप्लाई का काम निजीकरण किया गया तब यह दावा किया गया की बीकानेर में निर्बाध गति से विद्युत आपूर्ति होगी लेकिन इतने वर्षों बाद निजी बिजली कंपनी अब भी बीकानेर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने में असफल रह रही है।
बीते दो माह से बीकानेर में बिजली कंपनी की विफलता के चलते भीषण गर्मी के बीच आमजन को आवोषित बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। निजी बिजली कंपनी की मनमानी का आलम यह है कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक जेठानंद व्यास को निजी बिजली कंपनी की कार्यप्रणाली के खिलाफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को शिकायत तक करनी पड़ी। यही नहीं भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने निजी बिजली कंपनी में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर बीते दिनों ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन तक सौपना पड़ा बावजूद इसके बीकानेर में विद्युत आपूर्ति को लेकर लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
बीकानेर में कल देर रात शहर के बड़े हिस्से में बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित रही जिसके चलते भीषण गर्मी में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लोगों का कहना है कि इस दौरान निजी बिजली कंपनी के कॉल सेंटर से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। इस पूरे मामले को लेकर निजी बिजली कंपनी का बयान आया है कि गर्मी में लोड बढ़ने की वजह से यह समस्या आई।अब बड़ा सवाल यह है कि गर्मी में विद्युत लोड बढ़ाना एक आम बात है बावजूद इसके निजी बिजली कंपनी द्वारा कोई कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे।
निजी बिजली कंपनी की नाकामी के चलते बीकानेर के जनप्रतिनिधि विशेषकर बीकानेर पूर्व और पश्चिम के विधायक भी जनता के कटघरे में खड़े हो रहे हैं। अघोषित बिजली कटौती होने पर लोग विधायक पर भी सवाल उठा रहे हैं जबकि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक स्वयं इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री तक से मिल चुके हैं।
बीकानेर में इस समस्या से लोगों को रोजाना दो-चार होना पड़ रहा है। कल भी बीकानेर में सुबह 06 से 07 बजे तक विद्युत कटौती रहेगी। इस दौरान भीनासर, व्यापार नगर, मोहता सराय, सुजानदेसर, चेतनानंद, एवं जैलवेल जीएसएस के क्षेत्र विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेंगी।