आपणी हथाई न्यूज़,प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने के साथ ही राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश की झमाझम शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी और अति भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहेगी। 29 जून से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 29 जून से 02 जुलाई के दौरान जयपुर, भरतपुर संभाग के में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। तत्पश्चात कहीं- कहीं बारिश जारी रहने होने तथा जुलाई के प्रथम सप्ताह में पुनः बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।