आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर रेल मंडल पर अनाधिकृत या बिना टिकट यात्रा रोकने तथा आरक्षित कोचों में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश की रोकथाम के लिए 14 से 29 जून तक चलाए जा रहे विशेष टिकट चेकिंग अभियान में गुरुवार को सुबह से देर रात तक की चेकिंग में 289 व्यक्तियों से 104,665 रूपये जुर्माने एवम अतिरिक्त किराए के रूप में वसूले गए। इस स्पेशल चेकिंग में टिकट चेकिंग के 15 और आरपीएफ का 01 स्टाफ सम्मिलित रहे जिन्होंने मंडल के बीकानेर- सूरतगढ़- हनुमानगढ़- बठिंडा तथा बठिंडा- सिरसा -भिवानी एवं हिसार -चूरू -बीकानेर के साथ लालगढ़- फलौदी -लालगढ़ रेलमार्गों पर 27 ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई ।
चेकिंग में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट के साथ यात्रा करते एवं सीमा से अधिक सामान के साथ यात्रा करते कुल 289 मामले पकड़े गए जिनसे जुर्माने एवं अतिरिक्त किराए के रूप में 104,665 रुपए वसूले गए।
इसके अतिरिक्त आरक्षित कोचों से 93 अनाधिकृत व्यक्तियों को उतारा गया। इस विशेष अभियान के साथ-साथ मंडल के अन्य ट्रेनों और स्टेशनों में की गई सामान्य चेकिंग से भी 277 प्रकरणों में 134,759 रुपए की आय हुई। इस तरह एक दिन में मंडल को 566 मामलों से टिकट चेकिंग से 239,435 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।