आपणी हथाई न्यूज,शहर के बाद अब गांवों में भी अपराधियों के हौंसले बुलंद है। बीती रात नोखा तहसील के जसरासर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब निर्माण की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के अनुसार जसरासर के बेरासर गांव के एक खेत में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाले पदार्थ जिसमें बड़ी मात्रा में तीन सौ लीटर स्प्रिट , दो पेकिंग मशीन पव्वे,ढक्कन और अन्य सामान को जब्त कर लिया।
जसरासर एसएचओ देवीलाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर रामकिशन पुत्र लुणाराम जाट के खेत में दबिश दी गयी, जहां हिस्ट्रीशीटर मुकेश उर्फ मुकनाराम और देवीलाल उर्फ देवला एक छपरे के नीचे अवैध शराब की फैक्ट्री चला रहे थे। आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।