आपणी हथाई न्यूज, उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के पास एक सत्संग में भगदड़ होने से करीब 125 लोग मारे जाने की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार
भगदड़ का यह हादसा हाथरस जिले से 47 किमी दूर गाँव फूलरई में हुआ है। हादसे की वजह उमस,कथा स्थल का छोटा होना, ज्यादा भीड़ का होना और गेट संकरा होने के कारण जल्दी निकलने की जल्दबाजी में यह हादसा हुआ है। मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। 150 लोग इस हादसे में घायल हुए है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतको के लिए 2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। माना जा रहा है कि कथा स्थल पर भीड़ बहुत ज्यादा थी, इतने लोगों के वहां बैठने की व्यवस्था नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कथा स्थल पर इस भारी गर्मी में 50 हजार से एक लाख लोगों की भीड़ आई थी।
मनोज रतन व्यास