आपणी हथाई न्यूज़,इस साल आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 6 जुलाई से होगी. वहीं शास्त्रों में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व बताया गया है.दशनाम गोस्वामी मोहल्ले में 400 वर्षो से प्राचीन श्री जोगमाया माता मंदिर में आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गुप्त नवरात्रि पर भव्य श्रृंगार किया गया। इस दौरान दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने प्रसाद का भोग लगाया। वहीं दर्शन-पूजन कर पुण्य के भागी बने। ऐसी मान्यता है कि सच्चे हृदय से मां जोगमाया माता जी की आराधना करने वाले की सभी मुरादें पूरी होती हैं।
जोगमाया माता जी को बेला और चमेली गुलाब के साथ ही विभिन्न प्रकार के फूलों से सुंदर सजाया गया है। मंदिर में ही वैदिक विद्वानों द्वारा विधि विधान के साथ पूजन कि गई। विशाल श्रृंगार के साथ ही महिला मंडल द्वारा भक्ति भजनों का भी आयोजन किया गया था। स्थानीय महिला कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्तों ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। माता के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था।
कार्यक्रम आयोजक चन्द्र पुरी ने बताया कि माता का सैकड़ो साल पुराना और बहुत ही जागृत मंदिर है। यहां पर पिछले एक सालों से हमने पूजन तथा महिलाओं द्वारा भक्ति भजनों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें क्षेत्रीय लोगों का भी भरपूर सहयोग मिलता है।