आपणी हथाई न्यूज़, प्रदेश में पिछले 24 घंटा के दौरान कई क्षेत्रों में हल्की से माध्यम बारिश दर्ज की गई वहीं मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून के सक्रिय रहने की सम्भावना है। इसके प्रभाव से दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा उदयपुर एवं कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की सम्भावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में आगामी 4-5 दिन बढ़ोतरी होने की सम्भावना है।