आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर में लगातार निजी बिजली कंपनी की मनमानी और निर्बाध बिजली सप्लाई में विसफलता का मुद्दा अब राजनीतिक मुद्दा भी बनता जा रहा है। निजी बिजली कंपनी के बहाने शुरू हुई बीकानेर के विधायक एवं पूर्व विधायक के बीच जुबानी जंग अब चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल बीकानेर में कार्यरत निजी बिजली कंपनी बीकानेर में निर्बाध बिजली सप्लाई करने में लगातार असमर्थ नजर आ रही है। बीकानेर में अघोषित बिजली कटौती आम बात हो गई है। निजी बिजली की मनमानी के चलते बीकानेर के आम लोग परेशान हो रहे हैं। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक जेठानंद व्यास ने इस मुद्दे को न केवल विधानसभा में उठाया बल्कि निजी बिजली कंपनी की शिकायत मुख्यमंत्री तक से की लेकिन अब तक निजी बिजली कंपनी की कार्यप्रणाली पर कोई असर नहीं पड़ा है।
कल बीकानेर शहर का लगभग आधे से ज्यादा अंदरूनी हिस्सा बिजली कटौती के चलते 10 घंटे परेशान रहा। बिजली फाल्ट के नाम पर हुई इस कटौती के चलते लोगों में आक्रोश देखा गया और लोग घरों से बाहर आ गए। शाम 5:00 बजे हुई यह कटौती रात लगभग 2:30 बजे के आसपास दुरुस्त हो पाई। इन सब के बीच विधायक जेठानंद विकास एवं पूर्व विधायक डॉ बीडी कल्ला के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। न केवल विधायक एवं पूर्व विधायक बल्कि सोशल मीडिया पर दोनों के समर्थक भी आमने-सामने नजर आ रहे हैं।
दो नेताओं के बीच चल रही रस्साकसी के बीच आम जनता निजी बिजली कंपनी की मनमानी से त्रस्त नजर आ रही है। अब बड़ा सवाल यह है कि आम जनता को निजी बिजली कंपनी द्वारा की जा रही अघोषित कटौती से निजात कब मिलेगी।