आपणी हथाई न्यूज़, प्रदेश केके क्षेत्र में बारिश तो कहीं अब भी गर्मी से आमजन परेशान है मौसम विभाग के अनुसार ट मानसून ट्रफ लाइन आज भी दक्षिणी राजस्थान के कई भागो से होकर गुजर रही है। उक्त तंत्र के प्रभाव से दक्षिणी राजस्थान के कई भागों में आगामी चार से पांच दिन मानसून सक्रिय रहेगा वही कोटा एवं उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार कोटा उदयपुर एवं अजमेर संभाग में कहीं-कहीं 17 एवं 18 तारीख को भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर एवं जोधपुर संभाग के कई क्षेत्रों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 17 जुलाई को जोधपुर संभाग एवं 18 जुलाई को शेखावाटी के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है।19 से 21 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहने का अनुमान है।