देश की राजनीति में इन दिनों बुलडोजर की चर्चा जोरों पर है। उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ बुलडोजर मध्य प्रदेश और दिल्ली होते हुए अब राजस्थान में भी एंट्री कर चुका है। प्रदेश में अलवर के राजगढ़ में मंदिरों पर बुलडोजर चलाए जाने की खबर है। सोशल मीडिया पर अलवर के 300 साल पुराने शिव मंदिर पर बुलडोजर चलाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुलडोजर चलाने के दौरान जेसीबी से मूर्तियां खंडित हुई हैं साथ ही ड्रील मशीन से 300 साल पुराने शिवलिंग को तोड़ा गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विकास के नाम पर एक सोची-समझी साजिश के तहत मंदिर तोड़े गए हैं।
इस पूरे प्रकरण को स्थानीय कांग्रेस विधायक जोहरी लाल मीणा के एक बयान से जोड़कर देखा जा रहा है सोशल मीडिया पर यह बयान भी वायरल हो रहा है जिसमें स्थानीय विधायक पालिका चुनाव को लेकर बयान दे रहे हैं और विधायक के इस बयान को मंदिर तोड़ने के प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है। इस मामले में हिन्दू संगठनों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें नगर पालिका ईओ, एसडीएम और विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है।