आपणी हथाई न्यूज़,कम दबाव का क्षेत्र आज पूर्वी मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन आज जैसलमेर व अजमेर से गुजर रही है।राज्य के कुछ भागों में आज से ही बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। आज उदयपुर व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 23-24 जुलाई को भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 24-25 जुलाई को कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आज मेघगर्जन व तेज बारिश होने की संभावना है। बीकानेर संभाग में 23 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी तथा आगामी चार-पांच दिन कुछ भागों में मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों में भरतपुर, जयपुर और बीकानेर सभागों में कुछ स्थानों पर उमस भारी गर्मी की परिस्थितियां बनी रहने की संभावना है।