आपणी हथाई न्यूज, देश हो या दुनिया सब को कैंसर जैसी भयंकर जानलेवा बीमारी के बारे में पता है। दुनिया में हर साल लाखों लोग इस बीमारी के चलते अपनी जान गंवा देते है। बात अगर महिलाओं की करे तो सबसे अधिक ब्रेस कैंसर के मामलें सामने आते है। जब तक पता चलता है तब तक ब्रेस्ट कैंसर आखिरी स्टेज में पहुंच जाता है। मगर अब आईआईटी कानपुर के डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी द्वरा एक खास सेंसर युक्त ब्रा तैयार की गई है। जो महिलाओं के अंदर ब्रेस्ट कैंसर है या नही इसको पहचानने में मदद करेगी। इसे रोजाना एक मिनिट के लिए पहनना होगा और यह फोन के जरिये कनेक्ट होगी।
डिवाइस कैसे करेगा काम
यह एक लाइफस्टाइल डिवाइस हज जैसे लोग अपने हाथों में स्मार्ट वॉच पहनते है वैसे ही इस ब्रा को पहनना होगा। यह एक सेंसर युक्त डिवाइस है ,जब महिलाएं इसको पहनेगी तो यह इंडिकेट कर देगी कि उन्हें कोई ब्रेस्ट से सम्बंधित बीमारी तो नही हैं इस इंडिकेशन के जरिये समय पर महिलाएं अपना उपचार करवा सकती है। यह एक चार्जबेल डिवाइस होगा जो आपके मोबाइल फोन में एक एप्प के जरिये कनेक्ट होगा। जिसमें रोजाना ब्रेस्ट से जुड़ा सारा डेटा सामने आ जायेगा। वही बात इसके मूल्य की करे तो क्लिनिकल ट्रायल सफल होने के बाद लगभग डेढ़ साल के अंदर यह डिवाइस बाजार में लाने की पूरी तैयारी की गई है।वहीं हर कोई इसको खरीद सके इसलिए इसके रेट को अभी ₹5000 रखने का प्लान किया गया है।