आपणी हथाई न्यूज़,आज कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल व उड़ीसा के ऊपर स्थित है। मानसून ट्रफ लाइन सामान्य अवस्था में है।पूर्वी राज में आगामी 5-7 दिन अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने व बारिश होने व कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना है। 29-31 जुलाई के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन घंटे में दौसा, कोटा, सवाईमाधोपुर, जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, करौली, अलवर, बूंदी, भरतपुर, बारां, नागौर, जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन / वज्रपात के साथ मध्यम से भारी वर्षा अथवा तेज हवा के साथ वर्षा (हवा की गति 30-40 KMPH) की संभावना है।
इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन घंटे में हनुमानगढ़, जोधपुर, धौलपुर, भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, झुंझुनू, चूरू, सीकर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बीकानेर, सिरोही, प्रतापगढ़, राजसमंद, अजमेर, जालौर जिलों में कहीं कहीं पर – तेज सतही हवा (20-30 KMPH) मेघगर्जन / वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।