आपणी हथाई न्यूज, देश की सबसे बड़ी परीक्षा एजेंसी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) को नया चेयरमैन मिल गया है। कल 1 अगस्त से सीनियर IAS अधिकारी प्रीती सुदन यह पद संभालेगी। प्रीती 1983 बैच की IAS अधिकारी है, इनका कार्यकाल अप्रैल 2025 तक रहेगा। प्रीती फिलहाल UPSC की एक सदस्य है और भारत की हेल्थ सेकेट्री भी रह चुकी है।
प्रीती की नियुक्ति UPSC के पूर्व अध्यक्ष मनोज सोनी के इस्तीफे के बाद हुई है। मनोज सोनी का कार्यकाल 2029 तक था, सोनी ने पारिवारिक कारणों से इस्तीफा देने की वजह बताई थी।माना जा रहा है कि सोनी ने IAS पूजा खेडकर के फर्जी सर्टिफिकेट मामले के सामने आने के बाद अपने पद से त्यागपत्र दिया था। देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा IAS और दूसरी परीक्षाएं UPSC ही करवाता है और अब UPSC की साख कायम रखने की जिम्मेदारी IAS प्रीती सुदन पर होगी।
मनोज रतन व्यास