आपणी हथाई न्यूज,डाईट बीकानेर में बुधवार को प्रधानाचार्य 10 दिवसीय लीडरशिप प्रशिक्षण का समापन हुआ इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने सभी संभागियों का उत्साह वर्धन किया डाइट प्राचार्य श्रीमती सुलेखा स्वामी ने सभी सम्भागियों से दस दिनों में सीखें नवाचारों को अपने विद्यालयों में लागू करने की बात कही। मुख्य ज़िला शिक्षा अधिकारी एवं डाइट प्राचार्य ने सभी सम्भागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए । राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट) गोनेर, जयपुर से SR चंद्र प्रकाश महर्षि व विवेक स्वामी ने बीकानेर चूरू सीकर नागौर कुचामन सिटी हनुमानगढ़ व गंगानगर से पधारे समस्त प्रधानाचार्यों को प्रत्येक दिन अलग अलग सत्रों में विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी विभिन्न गतिविधियों द्वारा दी । इन दस दिनों में डाइट बीकानेर की ओर से विभिन्न वार्ताकारों से वार्ताएं करवाई गई जिसमें विभागीय जाँच, नीलामी और खरीद, अवकाश नियम,आईएफएमएस इत्यादि प्रमुख रही अंतिम दिन पारिवारिक वानिकी विषय पर प्रोफेसर डॉ श्याम सुंदर ज्यानी ने पेड़ लगाने एवं सिंगल यूज पॉलोथिन रोकथाम विषय पर विस्तृत वार्ता दी। व्यवस्थापक द्वारका प्रसाद सुथार (व्याख्याता डाइट ) ने सभी संभागियों से कार्यशाला का फीडबेक फॉर्म भरवाया।