बीकानेर में मानसून के मौसम के दौरान होने वाली बारिश से शहर की सड़क दरिया का रूप ले लेती है। हर साल बारिश के दौरान शहर के ड्रेनेज सिस्टम की कलाई खुल जाती है बीकानेर में इस बार भी बारिश के अलर्ट से पहले प्रशासनिक अमला बारिश के दौरान आम जन को दिक्कत ना हो इसके लिए लगातार तैयारी कर रहा है।
आज जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि व पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने शहर के दौरे पर, शहर के निचले व जलभराव संभावित क्षेत्रों का दौरा किया इस दौरान नगर निगम, यूआईटी एवं PWD के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निगम, यूआईटी की सभी मशीन चालू स्थिति में रखने, चिन्हित क्षेत्रों में टीमें तैनात करवाने, सेंड बेग रखवाने, ड्रेनेज सफाई कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए।