आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर में आज सुबह से हो रही झमाझम बारिश के बीच बारिश के साइड इफेक्ट सामने आने शुरू हो गए हैं। आज बारिश के चलते बीकानेर शहर में एक कोटडी अचानक से ढह गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में जान माल का नुकसान नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोंनगिरि कुआं से डागा चौक की ओर जाने वाले रास्ते के अंदर की गली में बनी एक पुरानी कोटडी बारिश के चलते अचानक गिर गई। अचानक कोटडी के गिरने की वजह से आसपास के क्षेत्रवासी सकते में आ गए। कोटडी गिरने से आसपास के लोग अपने घरों को लेकर चिंतित भी नजर आ रहे हैं।
आपको बता दे बीते दिनों महापौर सुशीला कंवरने निगम अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान जर्जर मकान को चिन्हित कर उन्हें गिराने की बात कही थी। बारिश के मौसम के दौरान निगम की जिम्मेदारी इस विषय को लेकर बढ़ गई है।