आपणी हथाई न्यूज़, प्रदेश में इन दोनों झमाझम बारिश का दौर जारी है बीकानेर संभाग के डूंगरगढ़ खाजूवाला कोलायत क्षेत्र में जबरदस्त बारिश हुई है वही राजधानी जयपुर में अभी दमा दम बारिश का दौर जारी है। बीकानेर जिले के कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति हो गई है जिसके चलते आम जन जीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुछ भागों में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय बने रहने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राज के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में हल्के से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा भी होने की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दिनों के दौरान बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर व बीकानेर संभाग में 02 व 0 5 अगस्त को कहीं-कहीं मेघगर्जन/आकाशीय बिजली के साथ भारी/अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आज लो प्रेशर के प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 3 अगस्त से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। तंत्र का सर्वाधिक प्रभाव 4-5 अगस्त को राज्य के दक्षिणी-पूर्वी व पश्चिमी भागों में दर्ज होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में 4 अगस्त को कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश व एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश (200mm से अधिक) होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जयपुर, अजमेर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 4 से 6 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।