आपणी हथाई न्यूज, शनिवार की रात तकरीबन 10 बजे के करीब श्रीडूंगरगढ़ तहसील सेरूणा थाने के झँझेउ गांव में हुए सड़क हादसे में दो लोगो की मौत हो गई है वही इस हादसे एक घायल हो गया। जिसका पीबीएम में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार अब तक इस हादसे एक की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरे ने पीबीएम अस्पताल में चल रहे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मामले के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ की तरफ झंझेऊ गांव के पास बीकानेर से जयपुर की ओर से जा रही निजी बस करणी महाराजा की ट्रक को ओवरटेक कर रही थी। तभी बस सामने आ रही थार गाड़ी से आमने सामने जा भिड़ी। बस पास चल रहे ट्रक से भी टकराई। थार गाड़ी चकनाचूर हो गयी और बस भी आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। वाहनों के आपस में टकराने से जोरदार आवाज हुई जिससे बस में घबराए यात्रियों में चीख पुकार मच गयी। सेरुणा थाने के थानाधिकारी पवन कुमार,मुंशी फतेहसिंह सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा व पुलिस ने थार में सवार तीनों को बाहर निकाला। दो गम्भीर घायलों को 108 से बीकानेर भेज दिया गया व एक मृतक का शव श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। हाइवे पेट्रोलिंग टीम व लखासर टोल टीम भी मौके पर पहुंची व बचाव कार्य में जुटे रहें। हाइवे से वाहनों को हटा कर टीम ने रास्ता क्लियर करवाया। एक बस सवार भी चोटिल हुआ व शेष यात्रियों में किसी को चोट नहीं आई। पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा व दूसरी बसों व साधनों से यात्री जयपुर व बीकानेर गए। मृतकों में एक का नाम उत्तम सिंह व एक मूल सिंह बताया जा रहा हैं घटना को लेकर पूरी जानकारी सामने नही आई है।