आपणी हथाई न्यूज़,रेलवे द्वारा जोधपुर मण्डल के केरला-पाली मारवाड यार्ड के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 04846, बिलाडा-जोधपुर दिनांक 05.08.24 को रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 20475, बीकानेर-पुणे रेलसेवा दिनांक 05.08.24 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मेडता रोड-फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं. होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 14707, लालगढ-दादर रेलसेवा दिनांक 05.08.24 को लालगढ से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मेडता रोड-फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं. होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 05.08.24 को इंदौर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी।
जोधपुर मण्डल के केरला-पाली मारवाड यार्ड एवं बिलाडा-पीपाड रोड के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण व लिंक रैक की अनुउपलब्धता के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 04879, बाडमेर-मुनाबाव स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.08.24 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04880, मुनाबाव- बाडमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 04881, बाडमेर-मुनाबाव स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 04882, मुनाबाव- बाडमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 04844, बाडमेर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल रेलसेवा दिनांक 04.08.24 को जम्मूतवी से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग लूनी-समदडी -भीलडी-पाटन-अहमदाबाद होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 16312, कोचुवेली-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 04.08.24 को काचुवेली से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मारवाड जं-अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड होकर संचालित होगी।
रेलवे द्वारा जोधपुर मण्डल के केरला-पाली मारवाड यार्ड के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 07053, काचीगुडा-लालगढ रेलसेवा दिनांक 03.08.24 को काचीगुडा से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मारवाड जं.-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी।