आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर की मुरलीधर कॉलोनी के सेक्टर नंबर 5 के स्थानीय निवासियों की समस्याएं बीकानेर का प्रशासन लगातार गुहार करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। कॉलोनी के स्थानीय निवासी अशोक आचार्य के अनुसार हमारे इलाके में शाम के बाद असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है,शाम के बाद महिलाओं -बालिकाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। रात को कई जन कॉलोनी के सूने प्लॉट में नशाखोरी और शराब पीते है और फिर हुड़दंग मचाते है।
कॉलोनी वासियों के अनुसार अब तक उनके द्वारा बीस से ज्यादा ज्ञापन बीकानेर यूआईटी, बीकानेर नगर निगम और कलेक्टर ऑफिस को दिए जा चुके है, लेकिन आज तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। कॉलोनी वासियों का कहना है न तो उनके मोहल्लें में निगम का कोई सफाई कर्मचारी आता है और न ही कॉलोनी की सड़को पर स्ट्रीट लाईट की कोई व्यवस्था है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यूआईटी के पार्क पर हमारे इलाके में अवैध श्मशान बनाया गया है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि बीकानेर प्रशासन जल्द उनकी मांगो पर गौर कर उचित एक्शन ले।
मनोज रतन व्यास