आपणी हथाई न्यूज,मणिकर्णिका आर्ट गैलरी की तरफ से आयोजित 32 वी ऑनलाइन आर्ट एग्जीबिशन एन्ड कॉम्पिटिशन में बीकानेर के सुनिल दत्त रंगा को स्वर्ण पदक मिला। कला गैलेरी के कॉर्डिनेटर सहजेन्द्र सिंह ने बताया कि यह प्रर्दशनी 10 अगस्त से 20 अगस्त तक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई। इस प्रदर्शनी में देश विदेश के 71 कलाकारों ने भाग लिया, जिसमे 15 विदेशी कलाकारों और 56 भारतीय कलाकारों ने भाग लिया। जिसमें राजस्थान से कलाकार एवं व्याख्याता सुनिल दत्त रंगा की पिछवाई कला पर बनाई कलाकृति को स्वर्ण पदक मिला। इस कलाकृति का शीर्षक श्रीनाथ जी है जो पवित्रा (पुत्रदा) एकादशी श्रृंगार पर आधारित पिछवाई कला शैली में बनाई गई है।
सुनिल दत्त रंगा वर्तमान राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान (राजकीय बी.एड. कॉलेज) बीकानेर, राजस्थान में दृश्य कला व्याख्याता पद पर कार्यरत है तथा कला के कई आयोजन करते रहते है।