आपणी हथाई न्यूज, गुरुवार की सुबह एटीएस की छापेमारी में आतंकी संगठन अल कायदा नेटवर्क से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार भिवाड़ी जिले चौपानकी थाना क्षेत्र के सारेकलां गांव के जंगलों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और भिवाड़ी पुलिस की संयुक्त टीम ने 6 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए संदिग्ध हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहे थे।
शुरुआती जानकारी के अनुसार अलकायदा के आतंकी मॉड्यूल का ट्रेनिंग सेंटर काफी समय से चल रहा है जहां अन्य राज्यों से आतंकियों को लाकर गोला बारूद चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
अलकायदा ने क्यों चुना इस जगह को
साइबर फ्रॉड को लेकर यह इलाका पहले से ही बदनाम रहा हैं। यहां से आगे हरियाणा की सीमा शुरू हो जाती हैं यह पूरा क्षेत्र पहाड़ी और जंगल का क्षेत्र है इस लिहाज से बाहर से आने वाले लोगो और सुरक्षा बलों का मूवमेंट नही होता। पूर्व में भी इस क्षेत्र में बाइक चोरी और गौकशी के मामलें सामने आते रहे हैं। राजस्थान हरियाणा बॉर्डर का इस्तेमाल अपराधी भागने के लिए भी करते हैं। अलकायदा के इस ट्रेनिंग सेंटर को इसी लिहाज से बनाया गया था।