आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान की सरकार अब नवाचार के नाम पर एक योजना को अमलीजामा पहनाने में जुटी है जिसमें राजस्थान के 6 जिलों की जेल में पेट्रोल पंप खोलने की कवायद चल रही है। इतना ही नही इन जेलों में सजा काट रहे कैदी तेल बेचने का काम करेंगे।Cont..
खबरों की माने तो जेल में सजा काट रहे बंदियां को रोजगार देने के उद्देश्य को लेकर सरकार की ओर से शुरू किए जा रहे नवाचार के तहत पेट्रेाल-डीजल पंप राजस्थान में झुंझुनूं जिला कारागृह सहित चूरू, सीकर, अजमेर, बारां और प्रतापगढ़ जिला कारागृह परिसर में खोले जाने की योजना प्रस्तावित है। इस योजना से कई लोगो को रोजगार एवं कमाई का जरिया बनेगा।Cont..
इस दिशा में सरकार की तरफ से झुंझुनूं जिला कारागृह परिसर में पेट्रोल पंप खोलने के आदेश मिले है। अब जेल प्रशासन इस आदेश को अमलीजामा पहनाने की तैयारी में भी जुट गया है। अब जेल प्रशासन परिसर में किस जगह पर पम्प खोला जाए उसकी तलाश में है जहां सुरक्षा व्यवस्था में भी कोई व्यवधान न आये।Cont..
बताया ये भी जा रहा है कि पेट्रोल पंप से तेल बेचने का कार्य उन कैदियों के जिम्मे सौंपा जाएगा जिनको सजा हो चुकी है और खुली जेल में सजा काट रहे है या फिर भागने की स्थिति में नही है। चाल चलन चरित्र सही ट्रैक वाले कैदी जो लंबे समय से सजा काट रहे हैं उनको भी पेट्रोल पंप से जुड़े कार्य में लगाया जा सकता है हालांकि नियम कायदे जेल प्रशासन की तरफ से तय होकर आएंगे उन्हें को पूरा करते हुए कार्य होगा।