आपणी हथाई न्यूज, बॉलीवुड के बड़े फिल्मकार करण जौहर अपने प्रोडक्शन हाउस “धर्मा प्रोडक्शन” के लिए एक पार्टनर ढूंढ़ रहें है। करण जौहर अपने प्रोडक्शन हाउस का कुछ हिस्सा बेचकर फंड रेज करना चाहते है। गुजरे कुछ सालों में करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल नहीं किया है।
इस वक़्त करण की कोई भी फ़िल्म किसी भी ए लिस्ट स्टार के साथ पाईपलाइन में नहीं है। करण ने सलमान खान और कार्तिक आर्यन के साथ दो प्रोजेक्ट्स अनाउंस किए थे, वो भी अब ठंडे बस्ते में जा चुके है। अब नए प्रोजेक्ट्स शुरू करने के लिए करण के पास फंड्स की कमी है, इसलिए अपने प्रोडक्शन हाउस का स्टेक बेचने की योजना बन रही है।
सूत्रों की माने तो करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन का कुछ हिस्सा म्यूजिक कम्पनी सारेगामा खरीद सकती है। पुराने वक़्त में सारेगामा ही HMV म्यूजिक कम्पनी थी। करण की कम्पनी में जो सारेगामा म्यूजिक लेबल निवेश कर रहा है उसका बीकानेर से भी कनेक्शन है।
बीकानेर की प्राइवेट बिजली कम्पनी BKESL का मालिकाना हक कोलकाता बेस्ड कम्पनी RP-संजीव गोयनका समूह के पास है और जो सारेगामा म्यूजिक कम्पनी करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में निवेश कर रही है, उसका भी मालिकाना हक RP-संजीव गोयनका समूह के पास ही है। सारेगामा, करण के प्रोडक्शन हाउस का कितना प्रतिशत हिस्सा लेगा और क्या निवेश होगा,इसकी पुख्ता जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है।
मनोज रतन व्यास