Bikaner: धरणीधर शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मिली सीबीसी मशीन, विधायक व्यास व भाटी ने किया उद्घाटन

आपणी हथाई न्यूज़, पूर्व मंत्री श्री देवी सिंह भाटी की प्रेरणा से चाचा सदन परिवार की ओर से स्व. श्री पुरुषोत्तम आचार्य की स्मृति में धरणीधर शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (जनता क्लिनिक) में सीबीसी मशीन भेंट की गई। मशीन व लैब का उदघाटन बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानन्द व्यास व कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह ने फीता काटकर किया। इसके साथ ही धरणीधर शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्रदेश की पहली जनता क्लिनिक हो गई है, जहां मरीजों को इस मशीन के माध्यम से पांच तरह की जांच सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

इस अवसर पर विधायक श्री जेठानंद व्यास ने कहा कि धरणीधर क्षेत्र ने विकास के अनेक सौपान तय किए हैं। यहां शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थापना और सुविधाओं में निरंतर सुधार हुआ है। यहां सीबीसी मशीन आने से मरीजों को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि स्व. पुरूषोत्तम आचार्य का समूचा जीवन जनसेवा को समर्पित रहा। उनके परिजनों द्वारा उनकी स्मृति में यह पुनीत कार्य किया गया है।

कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। इन सुविधाओं के विकास में भामाशाहों और दानदाताओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि श्री रामकिसन आचार्य के नेतृत्व में की गई यह पहल, दूसरों के लिए प्रेरणादाई साबित होगी। विधायक ने कहा कि इस शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में नॉर्म्स के अनुसार कार्मिकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए।

समाजसेवी श्री राजेश चूरा ने कहा कि बीकानेर भामाशाहों की नगरी है। यहां के अनेक दानदाताओं ने आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए आगे आकर मदद की है। चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश अनुसार प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश गुप्ता ने शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में बताया।

धरणीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नंदकुमार आचार्य ने आगंतुकों का आभार जताया और धरणीधर मैदान परिसर में गंगाशहर पुलिस वृत्ताधिकारी कार्यालय शीघ्र प्रारम्भ करवाने की मांग रखी। इस दौरान पर पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, कैलाश आचार्य, कैलाश भार्गव, डाॅ. अपूर्वा दरगड़, अनिरूद्ध आचार्य, अनिल आचार्य, दुर्गाशंकर आचार्य, जगमोहन आचार्य, संजय आचार्य, पार्षद किशोर आचार्य, जेठमल, नरेन्द्र आचार्य, शिवकिसन आचार्य, महेन्द्र पुरोहित और महेश आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आनंद जोशी ने किया।

Latest articles

Operation sindoor की सफलता के उपलक्ष्य में तिरंगी रोशनी से सजे बीकानेर मंडल के रेलवे स्टेशन

आपणी हथाई न्यूज,भारतीय रेलवे द्वारा भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य शौर्य का...

Power cut: कल बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

आपणी हथाई न्यूज,जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के...

Bikaner : बीकानेर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शर्मा को अफ्रीका में मिला सेवा सम्मान

आपणी हथाई न्यूज, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में नौवें बैंच में अध्ययनरत्त रहे डॉ....

Bikaner crime: लाखों रुपए के अवैध मादक पदार्थ के साथ पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफतार

आपणी हथाई न्यूज,अवैध मादक पदार्थ पर बीकानेर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बीकानेर...

Weather: बीकानेर संभाग सहित प्रदेश के इन क्षेत्रों में आज हो सकती है मेघगर्जन के साथ बारिश

आपणी हथाई न्यूज, मौसम विभाग के अनुसार आज एक बार पुनः बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर,...

More News Updates !

Operation sindoor की सफलता के उपलक्ष्य में तिरंगी रोशनी से सजे बीकानेर मंडल के रेलवे स्टेशन

आपणी हथाई न्यूज,भारतीय रेलवे द्वारा भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य शौर्य का...

Power cut: कल बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

आपणी हथाई न्यूज,जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के...

Bikaner : बीकानेर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शर्मा को अफ्रीका में मिला सेवा सम्मान

आपणी हथाई न्यूज, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में नौवें बैंच में अध्ययनरत्त रहे डॉ....