आपणी हथाई न्यूज,कल बीकानेर के खारा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में मजदूर की मौत को लेकर मृतक के परिवारजन और समाज के लोग इस निर्मम हत्या के विरोध में पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरने पर बैठे हैं। आपको बता दे कल सुबह खारा क्षेत्र में स्थित एक गोदारा प्लास्टर फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले नरेंद्र सिंह की पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके बाद मृतक के परिवार जिन्होंने इस घटना का विरोध किया।आज सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया लेकिन परिवार के लोगों ने शव को लेने से मना कर दिया।
इस संबंध में धरना देने वाले लोगों की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए खारा थानाधिकारी को निलंबित किया जाए व मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए ।इसके अलावा मृतक के परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए। इन मांगों को लेकर धरना फिलहाल जारी है। भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया ने बताया की जब तक मृतक के परिवारजनों को न्याय नहीं मिलेगा तब तक धरना जारी रहेगा। खबर लिखे जाने तक धरना स्थल पर एसडीएम के पहुंचने की जानकारी मिली है।