आपणी हथाई न्यूज़, प्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में आगामी 4 से 5 दिन तक झमाझम बारिश का दौर बना रहेगा। प्रदेश के दक्षिणी एवं दक्षिणी पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर एवं जोधपुर संभाग के कई क्षेत्रों में आगामी चार-पांच दिन तक बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर, टोंक, बूंदी, झुंझुनू, सीकर, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, जालौर, उदयपुर,बीकानेर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बारां, कोटा, झालावाड़ जिलों में कहीं-कही मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।वही मौसम विभाग ने चित्तौड़गढ़ एवं चुरू जिले के कुछ भागों में आगामी कुछ घंटे के दौरान भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।