आपणी हथाई न्यूज,गुरुवार की रात राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक बेड़े में बड़ा बदलाव करते हुए 108 आईएएस अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी। इस सूची में भजनलाल सरकार में पहली बार जयपुर सहित 13 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के स्थान पर सीनियर आईएएस डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी को नया कलेक्टर लगाया गया है। इसी तरह चूरू, राजसमंद, सीकर, झुंझुनूं, जालौर, डीग, सिरोही, खैरथल तिजारा, अजमेर, बाड़मेर, गंगानगर और अलवर जिले में भी नए कलेक्टर लगाए गए हैं। आशीष मोदी को चूरू, शुभम चौधरी को राजसमंद, मुकुल शर्मा को सीकर, रामावतार मीणा को झुंझुनूं, प्रदीप के. गवांडे को जालौर, हरिमोहन मीणा को डीग, अल्पा चौधरी को सिरोही, किशोर कुमार को खैरथल तिजारा, लोकबंधु को अजमेर, टीना डाबी बाड़मेर, डॉ. मंजू को गंगानगर और डॉ. अर्तिका शुक्ला को अलवर लगाया गया है।
देखें पूरी सूची
वही इस सूची में माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर आशीष मोदी के स्थान पर डॉ. महेन्द्र खड़गावत को लगाया गया है। डॉ. खड़गावत ने बीकानेर के राजस्थान राज्य अभिलेखागार में में लंबे समय तक निदेशक पद पर सेवाएं दी हैं। आशीष मोदी को चूरु के जिला कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है। वर्तमान में डॉ. खड़गावत राजस्थान बीमा एवं प्रावधान निधि विभाग के निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। वही बीकानेर न्यास में आरएएस मुकेश बारहठ के स्थान अपर्णा गुप्ता और बीकानेर नगर निगम में अशोक कुमार की जगह मयंक मनीष को लाया गया है। ध्यान रहे आईएएस अपर्णा गुप्ता को भारत सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर अवार्ड मिल चुका है। वही मयंक मनीष को राजस्थान सरकर से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत अवार्ड मिल चुका है।