आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ तहसील में स्थित पूनरासर में हर साल भरे जाने वाले मेले में जय श्री पूनरासर सेवा समिति,मोडा मंडल द्वारा लगातार 21 वर्ष से श्रद्धालुओ की सेवा की जा रही है। जय श्री पूनरासर सेवा समिति द्वारा पूनरासर आने वाले दर्शनार्थियों के लिए मेले के दौरान महाप्रसाद का आयोजन किया जाता है।
ट्रस्ट से जुड़े ट्रस्टी दिनेश जोशी ने बताया की ट्रस्ट द्वारा मेले में आए बाबा के भक्तों के लिए पारंपरिक महाप्रसाद का आयोजन किया जाता है जिसमें दाल, बाटी, चूरमा चावल और पापड़ का प्रसाद भक्तों को वितरित किया जाता है। ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवनारायण सारस्वत ने बताया कि मेले के दिन और उससे पहले हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं।
आज ट्रस्ट द्वारा सुबह 4 बजे पूनरासर हनुमान मंदिर की प्रतिकृति का रुद्राभिषेक किया गया। पूनरासर हनुमान मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण महावीर स्वामी द्वारा किया गया एवं अशोक सेवक बालमुकुंद पुरोहित का सहयोग रहा। आज सुबह हुए रुद्राभिषेक ट्रस्ट के सचिव शिवकुमार चुरा के नेतृत्व में किया गया।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष रामजी व्यास ने बताया कि ट्रस्ट से जुड़े शिव शंकर सोलंकी,प्रेम कुमार, बीआर बिन्नानी,निर्मल व्यास,लक्मन भाटी, बलदेव दास व्यास, कृष्ण कुमार भोजक,शशी चौधरी व लालाराम चौधरी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।