Bikaner Education : एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट ने युवाओं के लिए 12 दिनों का निशुल्क कोर्स “दा टेक रेवोलुशन” किया लांच

आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर के एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट ने छात्रों एवं युवाओं के लिए 12 दिनों का कंप्यूटर कोर्स लांच किया है जिसे नाम “दा टेक रेवोलुशन बाय एन्यामर्स” नाम दिया गया है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य बीकानेर के युवाओं के बीच टेक्नोलॉजी के प्रति जायति लाना है। देखा गया है की आज सारा विश्व टेक्नोलॉजी के आधार पर ही कार्य कर रहा है मनोरंजन से लेकर व्यापार एव परिवार से लेकर समाज को जोडने तक का काम टेक्नोलॉजी के द्वारा संभव हो रहा है। टेक्नोलॉजी तेजी से विस्तार लेती जा रही है और इसी कड़ी में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस पर भी काम होने लगा है।

 

लेकिन दुर्भाग्यवश बीकानेर के युवाओं में टेक्नोलॉजी के प्रति जागृति का अभाव देखने को मिलता है जिसके कारण वो इसमें करियर बनाने का सही से निर्णय नहीं कर पाते, जबकि टेक्नोलॉजी का विस्तार जिस तरह से हो रहा है उस हिसाब से इसमें जॉब एवं बिज़नेस की असीम संभावनाए हैं।”दा टेक रेवोलुशन बाय एन्ग्रामर्स” के अंतर्गत छात्रों को 12 दिनों में टेक्नोलॉजी की दुनिया के अलग अलग विषयों के बारे में अवगत करवाया जाएगा एवं इसका सर्टिफिकेट भी दिया जायेंगा । ये कोर्स पूर्णरूप से निशुल्क होगा। 12 दिनों के इस कोर्स में अपने अपने क्षेत्र में महारथी विशेषज्ञ इस कोर्स के दौरान छात्रों को टेक्नोलॉजी के रहस्यों से अवगत करवाएंगे ।”दा टेक रेवोलुशन बाय एन्यामर्स” दिसंबर 2024 तक कई सत्रों का आयोजन किया जाएगा जिसकी छात्रों को मीडिया एव सोशल मीडिया पर समय-समय पर जानकारी दी जायेगी। इसका पहला बैंच 23 सितम्बर 2024 से शुरू होगा, एन्यामर्स इंस्टिट्यूट की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर इसमें पंजीकरण किया जा सकता है।

 

सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग एवं मैटर पुखराज प्रजापत कंप्यूटर मशीन, प्रोग्रामिग, वेब टेक्नोलॉजी, डेवलपमेंट, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आदि विषर्यो को पढ़ाएंगे। प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेर डेवलपमेंट में आगे बढ़ने एवं करियर बनाने से सम्बंधित जानकारी जावा डेवलपर मधुर व्यास देंगे। यूजर एक्सेरिेेेंएस( युएक्स) इजीनियरिंग के बारे में प्रोडक्ट इंजिनियर जीतेन्द्र व्यास पढ़ाएंगे। डिजाईन एवं यूजर इंटरफेस के बारे में हिमांशु व्यास पढ़ाएंगे। जॉब पाने के लिए इंटरव्यू स्किल्स, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर डेवलपमेंट एवं सॉफ्ट स्किल्स की टेक्नोलॉजी करियर में भूमिका के लिए शहर के प्रसिद्ध टेक्नोलॉजी इंटरप्रेन्योर मधुर खत्री एवं रोहित गहलोत छात्रों का मार्गदर्शन देंगे। समय समय पर विभिन्न प्रकार के विषर्या से सम्बंधित कार्यशालाएं भी आयोजित की जायेगी, जिसका छात्रों को विशेष लाभ होगा।

 

“दा टेक रेवोलुशन बाय एन्ग्रामर्स” के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के एजुकेशन डायरेक्टर पुखराज प्रजापत ने बताया की इस कोर्स को लगभग 1 साल के अध्ययन के बाद बनाया गया है। हम पिछले एक साल से लगातार ये देखने का प्रयास कर रहे हैं की छात्रों को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ने में किन किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है और हमने ये पाया है की बीकानेर के युवाओं को टेक्नोलॉजी की आधारभूत सरचना, इसका स्ट्रक्चर, इसका विश्व व्यापी विस्तार, आम जीवन एवं व्यवसाय में टेक्नोलॉजी की भूमिका एवं टेक्नोलॉजी का भविष्य आदि एक बारे में सही से जानना जरूरी है साथ इस क्षेत्र में करियर किस तरह से बनाया जाता है, इसमें किस किस स्तर पर क्या क्या जॉब प्रोफाइल्स होते हैं. ये सभी जानना बेहद जरूरी है।

 

एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट के मार्केटिंग एवं ऑपरेशन डायरेक्टर हिमांशु व्यास ने बताया की एन्ग्रामर्स के इस कदम की सराहना बीकानेर शहर के दिग्गज लोगों ने की है जिसमें राजस्थान सरकार के जनसपर्क एवं सूचना अधिकारी हरी शकर आचार्य, अमेरिका निवासी अरुण आचार्य, सॉफ्टवेर व्यवसायी राजू सिंह, विप्र सेना के राष्ट्रिय सलाहकार गोपाल जोशी, नेओलोगिक्स टेक्नोलॉजी के राजीव माथुर, ड्युन्स फैक्ट्री के पुनीत चौधरी, बिजनेस डेवलपमेंट मेनेजर अमन आचार्य, बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज के अवधेश व्यास, विजय मोहन व्यास, राकेश पुनिया, ऋतू राज सोनी, पेटीम में पूर्व कर्मचारी सौरभ जोशी एवं डॉक्टर चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली आदि शामिल है।

 

अहमदाबाद में माल्वर्स कंपनी के बिज़नस डेवलपमेंट मेनेजर अमन आचार्य ने बताया की बेरोजगारी को अगर मूल में देखे तो इसका कारण अवसरों की कमी नहीं है बल्कि सही जानकारी, ज्ञान और ट्रेनिंग का अभाव है और एन्यामर्स ने इस तथ्य का सही से अध्ययन किया है और बेरोजगारी की इसी समस्या को दूर करने के लिए इन्होने अपने कोर्सेज को काफी रिसर्च करके डिजाईन किया है और समय समय पर इसमें उचित संशोधन भी करते हैं।

 

सिनर्जी कंप्यूटर्स के मनीष सिंघल ने बताया की एन्यामर्स का 12 दिनों का ये कोर्स वीकानेर के लिए एक अतिआवश्यक कदम है जिसका लाभ सभी युवाओं को लेना चाहिए ।हिमांशु व्यास ने बताया की हमें लगातार शहर के गणमान्यों की सराहना एवं सहयोग प्राप्त हो रहा है। सॉफ्टवेर व्यवसायी राजू सिंह ने कहा है की एन्ग्रामर्स का ये अभियान बीकानेर शहर में एक शैक्षिक क्रांति लाने में एक मील का पत्थर साबित होगा जिसकी बागडोर बीकानेर के युवा स्वयं संभालेंगे

 

 

Latest articles

Operation sindoor की सफलता के उपलक्ष्य में तिरंगी रोशनी से सजे बीकानेर मंडल के रेलवे स्टेशन

आपणी हथाई न्यूज,भारतीय रेलवे द्वारा भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य शौर्य का...

Power cut: कल बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

आपणी हथाई न्यूज,जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के...

Bikaner : बीकानेर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शर्मा को अफ्रीका में मिला सेवा सम्मान

आपणी हथाई न्यूज, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में नौवें बैंच में अध्ययनरत्त रहे डॉ....

Bikaner crime: लाखों रुपए के अवैध मादक पदार्थ के साथ पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफतार

आपणी हथाई न्यूज,अवैध मादक पदार्थ पर बीकानेर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बीकानेर...

Weather: बीकानेर संभाग सहित प्रदेश के इन क्षेत्रों में आज हो सकती है मेघगर्जन के साथ बारिश

आपणी हथाई न्यूज, मौसम विभाग के अनुसार आज एक बार पुनः बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर,...

More News Updates !

Operation sindoor की सफलता के उपलक्ष्य में तिरंगी रोशनी से सजे बीकानेर मंडल के रेलवे स्टेशन

आपणी हथाई न्यूज,भारतीय रेलवे द्वारा भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य शौर्य का...

Power cut: कल बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

आपणी हथाई न्यूज,जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के...

Bikaner : बीकानेर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शर्मा को अफ्रीका में मिला सेवा सम्मान

आपणी हथाई न्यूज, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में नौवें बैंच में अध्ययनरत्त रहे डॉ....