आपणी हथाई न्यूज,लगभग दो महीने के बाद कोविड संक्रमण एक बार फिर से रफ़्तार पकड़ चुका है। कल पूरे भारत मे 3315 नए कोविड केस रजिस्टर हुए। देश की राजधानी दिल्ली में कोविड के कुल 1490 केस सामने आए। दिल्ली के बाद हरियाणा और केरल में कोविड संक्रमण ज्यादा फैल रहा है।
राजस्थान में भी कोविड के केस 18 फीसदी बढ़ गए है। इस वक्त देश में कुल कोविड एक्टिव केस की संख्या 16980 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घण्टो में कोविड के कारण 39 मरीजों की मौत भी हुई है । पिछले 47दिनों के बाद कोविड केस कल सबसे ज्यादा रजिस्टर हुए,परसों भी कोविड के 1367 केस सामने आए है।
ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट कोविड की चौथी लहर आने की संभावना को नकार रहे है, लेकिन बढ़ते कोविड केस देश के अनेक राज्यों में चिंता का सबब बने हुए है।
मनोज रतन व्यास