आपणी हथाई न्यूज, भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहें चेन्नई टेस्ट मैच में शुरूआती झटकों के बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इण्डिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। कल पहले दिन की खेल समाप्ति तक भारत का स्कोर 6 विकेट खोकर 339 रन था। भारत की ओर से आलराअंडर अश्विन -जड़ेजा ने सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 195 रनों की नाबाद साझेदारी अब तक कर ली है। अश्विन शतक लगाकर 102 रन पर नाबाद है और जड़ेजा 86 रनों पर खेल रहें है। अगर टीम इण्डिया का स्कोर पहली पारी में 400 प्लस चला गया तो बांग्लादेश के लिए मैच में वापसी करना बेहद मुश्किल होगा।
कल टेस्ट के पहले सेशन में टीम इण्डिया का टॉप ऑर्डर महज 34 रनों के भीतर ही आउट हो गया था। कप्तान रोहित ने 6, गिल ने 0 और कोहली 6 के स्कोर पर आउट हो गए, टीम इण्डिया को संकट से बाहर निकाला पंत और यशस्वी जायसवाल की पार्टनरशिप ने, पंत ने 39 और जायसवाल ने 56 रन बनाए। के एल राहुल 16 रन ही जोड़ सके। बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज हसन महमूद ने भारत के 4 बल्लेबाजो को आउट किया, आज जड़ेजा के शतक की भी उम्मीद की जा रही थी लेकिन 86 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर जडेजा कैच आउट हो गए।
मनोज रतन व्यास