आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान में बीते दो तीन दिनों से तबादलों की बयार चल रही है। भजनलाल सरकार आईएएस, आईपीएस के बाद आरएएस की तबादलों की सूची जारी कर दी है। कल रात हुए 183 आरएएस तबादलों से बीकानेर में भी कई अधिकारी इधर उधर हुए है । जिनमें बीकानेर में अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा के रूप में पदस्थापित हुई सुनीता चौधरी को अब जैसलमेर में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् के पद पर लगाया गया है।
इसी तरह नगर निगम के उपायुक्त रणजीत सिंह को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक का जिम्मा दिया गया है। उम्मेद सिंह रतनू को पिछले दिनों प्रारम्भिक शिक्षा में अतिरिक्त निदेशक की जिम्मेदारी मिली थी लेकिन अब उन्हें बीकानेर में ही राजस्व अपील अधिकारी पद पर लगाया गया है।
वहीं रचना भाटिया को राजस्व अपील अधिकारी के पद से बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पद की जिम्मेदारी दी गई है। पाली के जिला रसद अधिकारी अजय को बीकानेर में जिला परिषद् का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है। कुलराज मीणा को नगर निगम उपायुक्त, बिन्दू खत्री को अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन पद पर लगाया है।
इसके अलावा राज्य सरकार ने इसी आदेश में सविना बिश्नोई को लूणकरनसर एसडीएम पद से भू प्रबंध अधिकारी पद पर स्थानान्तरित किया है। वहीं राजेश कुमार नायक को कोलायत एसडीएम, दयानन्द रुयाल को लूणकरनसर एसडीएम और राजेंद्र नायक को पूगल एसडीएम की जिम्मेदारी दी गई हैं।