आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान लोक सेवा आयोग अब निकट भविष्य में होने वाली हर परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की फीस वसूलने की तैयारी कर रहा है। RPSC नें इस विषय को लेकर राजस्थान सरकार को एक प्रस्ताव भेज दिया है।
राजस्थान में फिलहाल वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद किसी भी एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए कोई फीस नहीं लगती है, यह व्यवस्था गहलोत सरकार के समय लागू की गई थी, जिसे भजनलाल सरकार नें भी जारी रखा।
RPSC फॉर्म भरने की फीस इसलिए वसूलना चाहता है ताकि गंभीर प्रतियोगी परीक्षा के विधार्थी ही आवेदन करें, हाल के दिनों में विभिन्न परीक्षाओ में यह देखने को आया कि युवा किसी परीक्षा के लिए आवेदन तो कर देते है लेकिन परीक्षा देने नहीं आते है, RPSC को आवेदन के हिसाब से तैयारी करनी पड़ती है, जो यूं ही अनुपस्थित युवाओं के कारण बेकार जाती है।
अभी हाल में हुए कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम में आवेदन में से कुल उपस्थिति महज 22 फीसदी रही थी,कृषि विभाग सहायक सां. अधिकारी परीक्षा में उपस्थिति महज 15 फीसदी रही थी। RPSC का कहना है कि फ्री रजिस्ट्रेशन का मिस यूज हो रहा है, फीस भरकर रियल सीरियस विधार्थी ही आवेदन करेंगे, फॉर्म भरने के एक माह बाद RPSC फीस रिफ़ण्ड भी कर देगा, RPSC को राजस्थान सरकार से इस विषय में मंजूरी का इंतजार है।
मनोज रतन व्यास