आपणी हथाई न्यूज, कल यानि शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच उत्तर प्रदेश के कानपुर में खेला जाएगा। भारत पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। मैच से पूर्व बांग्लादेश के कोच चंडीका हथुरु सिंघा नें स्वीकार किया कि भारत को भारत में टेस्ट क्रिकेट में हराना मुश्किल है। कोच नें कहा कि हमारी टीम पहले मैच में हुई गलतियों में सुधार करके कल का टेस्ट मैच खेलने उतरेगी।
कानपुर में टीम इण्डिया 3 स्पिनर और दो पेसर के साथ उतर सकती है। अश्विन और जड़ेजा के साथ टीम इण्डिया कुलदीप यादव या अक्षर पटेल में से किसी एक को अंतिम इलेवन में जगह दें सकती है।
बैटिंग ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं होगा, कानपुर टेस्ट से फैंस को विराट कोहली से एक बड़े शतक की उम्मीद रहेगी, कोहली चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में नाकाम रहें थे।
मनोज रतन व्यास