आपणी हथाई न्यूज, आज भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहें दूसरे कानपुर टेस्ट का पांचवा और टेक्निकली तीसरा दिन है। आज मैच के पांचवे दिन परिणाम आने के पूरे आसार है क्योंकि कल टीम इण्डिया ने टेस्ट क्रिकेट को टी टवेंटी के अंदाज में खेला, नए कोच गौतम गंभीर की सोच कल टीम इण्डिया के एप्रोच में साफ नजर आई।
कल बांग्लादेश को 233 पर आउट करने के बाद भारत ने ताबड़तोड़ सवा आठ पर ओवर की गति से 285 रन महज 34 ओवर में बना दिए। भारत ने पहली पारी को 9 विकेट पर 285 के स्कोर पर घोषित कर दिया। भारत को पहली पारी के आधार पर 52 रनों की लीड मिली।
दूसरी पारी में बांग्लादेश के 2 विकेट खोकर 26 रन है, भारत की कोशिश रहेगी कि बांग्लादेश की दूसरी पारी को 100-125 के आसपास समेटकर 70 प्लस के लक्ष्य को हासिल कर कानपुर टेस्ट को जीत टेस्ट सीरीज को क्लीन स्वीप किया जाए।
कल विराट कोहली ने 47 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, कोहली ने दुनिया में सबसे तेज 27 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए, कोहली ने ये रन 594 इनिंग में बनाए, वही इतने ही रन सचिन ने 623 पारी में, संगकारा ने 648 और पोंटिंग ने 650 पारियों में बनाए थे।
मनोज रतन व्यास