आपणी हथाई न्यूज़, पूरा बीकानेर आज नगर स्थापना दिवस पर्व बड़े धूमधाम से मना रहा है। बीकानेर स्थापना दिवस पर बीकानेरवासी सदियों से पतंगबाजी कर अपनी खुशी का इजहार करते हैं। बीते 6-7 वर्षों से पतंगबाजी के दौरान पारंपरिक डॉर की जगह कुछ लोग चाइनीज मांझे का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके चलते शहर में आए दिन कोई ना कोई हादसा हो रहा है। लगभग एक माह पहले चाइनीस मांझे की वजह से एक युवक की मौत भी हो गई थी और अब तक चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कई लोग घायल हो चुके हैं। प्रशासन भी लगातार चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई कर रहा है लेकिन फिर भी लोग चाइनीस मांझे का इस्तेमाल कर रहे हैं।
आज बीकानेर में एक महिला बैंक कार्मिक चाइनीज मांझा की चपेट में आकर घायल हो गई। बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेशन रोड ब्रांच की कर्मचारी श्रीमती मोनिका व्यास पत्नी मुरली मनोहर व्यास अपने घर से कार्यस्थल की ओर जा रही थी तो स्थानीय लाली बाई पार्क के पास चाइनीस मांझे की चपेट में आने से उसकी दोनों आंखें की पलकें और नाक पर गहरा जख्म लगा।
घायल महिला बैंक कार्मिकों वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने महिला का इलाज किया। बीकानेर शहर में इन दिनों पतंगबाजी का दौर चल रहा है इस दौरान लोग चाइनीज मांझा का इस्तेमाल कर दूसरे लोगों का जीवन संकट में डाल रहे हैं। ऐसे लोगों से अपील है कि आप द्वारा चाइनीज मांझा का इस्तेमाल करने से दूसरे लोगों का जीवन संकट में पड़ सकता है इसलिए चाइनीज मांझा का इस्तेमाल ना करें।