आपणी हथाई न्यूज,पीबीएम राजकीय ट्रॉमा सेंटर में पहली बार दोनों घुटनों का सफल प्रत्यारोपण किया गया, जिससे 60 वर्षीय रोगी को मिली नई जिंदगी मिली है। विभागाध्यक्ष डॉ बी एल खजोटिया ने बताया कि घड़साना निवासी इंद्रराज पुत्र श्री पालाराम लंबे समय से दोनों घुटनों के दर्द से पीड़ित थे जो थोड़ी दूर चलने फिरने में परेशान थे और दैनिक प्रक्रिया में भी परेशानी थी। इसी परेशानी के चलते उन्हें अस्थिरोग विभागाध्यक्ष डॉ बी एल खजोटिया ने अस्पताल में एडमिट कर आवश्यक जांचे एक्सरे, स्केनोग्राफी, एम आर आई, आदि करवाकर दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण एक साथ करने का निर्णय लिया ।
डॉ बी एल खजोटिया के नेतृत्व में रोगी के दोनों घुटनों का एक साथ प्रत्यारोपण मुख्यमंत्री आयुष्मान/चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना (इंपोर्टेड इंप्लांट) के अंर्तगत किया गया । डॉ खजोटिया ने बताया कि इस सफल प्रत्यारोपण से रोगी को पोस्ट ऑपरेटिव स्वाथ्य लाभ शीघ्र मिलता है और रोगी अपनी दिनचर्या बिना किसी परेशानी के जल्दी शुरू कर पाता है ।
डॉ बी एल खजोटिया के नेतृत्व में डॉ संजय तंवर, डॉ मनीष लांबा, डॉ जितेंद्र मीणा, तथा निश्चेतन विभाग टीम में डॉ कांता भाटी डॉ जिनेश एवं नर्सिंग स्टाफ इस सफल ऑपरेशन का हिस्सा बने
उल्लेखनीय है की सामान्यतः मरीज पहले एक घुटने का ऑपरेशन करवाते है फिर दूसरे घुटने का 60 वर्षीय रोगी को जब डॉक्टर बी एल खजोटिया ने दोनों घुटनों की एक साथ सलाह दी और मरीज द्वारा सलाह मानने पर पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में पहली बार दोनों घुटनों का सफल ऑपरेशन किया गया। डॉक्टर खजोटिया ने कहा की आजकल मरीज को तुरंत चलाया जाता है और घरवालों को भी अधिक केयर की आवश्कता नहीं रहती।