आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान के फलोदी जिले के देचू थाना में एक अन्य मामलें में आरोपी व्यक्ति थाने में ही फांसी पर लटक गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात 3 अक्टूबर को एक युवक ने पुलिस कस्टडी में खुद को फांसी लगा ली। हैरत की बात ये है कि इस घटना की खबर थाने के किसी भी पुलिसकर्मी को नही लगी। सुबह थाने के एक पुलिसकर्मी ने युवक को लटकते हुए देखा तो उसके होश फाख्ता हो गए। आनन फानन में युवक को उतारकर डॉक्टर को बुलाया गया जहाँ युवक की जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया।
घटना की जानकारी सामने आने के बाद फलोदी एसपी पूजा अवाना ने पूरी जानकारी लेते हुए तत्काल एक्शन दिखाते हुए डीएसपी शंकरलाल छावा को निलंबित कर दिया। वही इसी मामलें में देचू थाने में तैनात 24 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर के आदेश जारी कर दिए।
अब देचू थाने की जिम्मेदारी पवन कुमार को सौंपी है। जबकि 14 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से देचू थाना ज्वॉइन करने के आदेश दिए है।