आपणी हथाई न्यूज, शुक्रवार को बीछवाल थाना क्षेत्र में पुश्तैनी जमीन विवाद को निपटाने गए छोटी ढाणी कनार निवासी बजरंग मंगलाव की झगड़े के दौरान गंभीर घायल होने के बाद मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिजनों ने शनिवार को पीबीएम मोर्चरी के आगे परिजनों ने एकबारगी शव लेने से इनकार कर दिया और रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया था। परिजन इस मामलें में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
अब इस मामलें में पुलिस ने मृतक बजरंग मंगलाव की हत्या के 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया हैं । पकड़े गए आरोपी सोहनलाल, शंकर और भागीरथ से पुलिस पूछताछ कर रही है।
आपकों बता दे कि मृतक के भाई सत्यनारायण कुम्हार ने हत्या के मामलें में सोहनलाल,भागीरथ, शंकर, गणेश, मांगीलाल, राजूराम सहित 15-20 अन्य पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।